स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक
अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील के तारुन ब्लॉक की ग्राम पंचायत बैसू पाली में बने गौशाला की स्थिति बहुत ही दयनीय है। गौशाला में रखे गए गौ वंशों को सही ढंग से चारा पानी न मिलने की स्थिति में गौ वंश तड़प तड़प कर प्राण त्याग रहे हैं
गौ वंशो की दयनीय स्थित की वीडियो वायरल होने पर गौशाला पहुंचे लल्लू तिवारी प्रमुख गौ रक्षा विभाग विश्व हिंदू परिषद सुल्तानपुर काशी प्रांत ने दूरभाष से वीडियो तारुन व पंचायत सेक्रेटरी माता प्रसाद को गौशाला की समस्याओं से अवगत कराया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए
इस मौके पर रवि शंकर पांडे गौ रक्षा प्रमुख अवध प्रांत, संदीप विश्वकर्मा गौरक्षा प्रमुख बेरूगंज, लवकुश मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद पांडे, प्रदीप उपाध्याय, शुभम सोनी, ग्राम प्रधान पातीराम बैसू पाली भी उपस्थित रहे