मंदिरों और जगह-जगह सजाए गए पंडालो में राधा कृष्ण के लगे जयकारे।
हैदरगंज।
हैदरगंज क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही। मंदिरों में भजन कीर्तन और राधा कृष्ण के जयकारे गूंजते रहे । विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धार्मिक गीत, संगीत की स्वर लहरियों से श्रद्धालु भक्ति रस में डूब कर भाव विभोर हो गए। कोतवाली हैदरगंज सहित बाजारों तथा गांव-गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के पंडाल सजाए गए थे। क्षेत्र के हैदरगंज थाने में भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक धार्मिक झांकी सजाई गई थी। भजन कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हैदरगंज कोतवाली परिसर और परिसर में स्थित मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ धार्मिक कार्यक्रम कराया गया। स्थानीय लोग सुंदर कांड पाठ करते नजर आए और अपनी टीम के साथ भगवान श्री कृष्ण के भजन में रमे हुए हैं तथा गीत संगीत प्रस्तुत किया जा रहा है। स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर कोतवाल मोहम्मद अरशद सहित कोतवाली स्टाफ, स्थानीय पत्रकार, समाजसेवी, राजनेता और तमाम मेहमान शामिल हुए ।