स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुवा पार गांव में घरेलू बिजली की छमता चपेट में आने से पति-पत्नी दोनों अचेत.
मिली जानकारी के अनुसार सिधुआपार गांव के एक परिवार रात में पति-पत्नी दोनों सोए हुए थे पंखे की करंट की चपेट में आने से पति घायल हो गए उन्हें बचाने के लिए उनकी पत्नी भी गई जिससे दोनों ने बिजली की करंट से दम तोड़ दिए. वह अपने पीछे पांच बेटियां और एक बेटा बहु को छोड़ गए.