Home » मेगा क्रेडिट कैंप का किया गया आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

मेगा क्रेडिट कैंप का किया गया आयोजन

स्वतंत्र पत्रकार विजन रिपोर्ट कमलेश कुमार

गाजीपुर । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बैंकों से संबंधित योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन रायफल क्लब में किया गया । कैंप मे मुख्य रूप से माननीय डॉ. संगीता बलवंत राज्यसभा सांसद, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, सरिता अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष, क्षेत्र प्रमुख संजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे । मेगा क्रेडिट कैंप मे 163.94 करोड़ विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को ऋण राशि के चेक वितरित किए गए। अग्रणी जिला प्रबंधक पियूष सिंह परमार ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लोगों को ऋण वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एस.एच.जी समूह अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देकर, बैंक में पैसा जमा कराने व समूहों को ऋण वितरण करती है। मेगा क्रेडिट कैम्प में आवास ऋण, कार ऋण, पर्सनल ऋण, पेंशन ऋण , केसीसी ऋण स्वीकृत किए गए। श्री सिंह ने बैंक की योजनाओं की जानकारी दी। माननीय डॉ. संगीता बलवंत राज्यसभा सांसद के द्वारा महिलाओं को नए भारत के निर्माण करने एवम् आत्मनिर्भर बनने पे उनकी सराहना की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनो को साकार करने पे महिलाओं को धन्यवाद दी। माननीय डॉ. संगीता बलवंत राज्यसभा सांसद, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, सरिता अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा यूनियन आरसेटी एवम विभिन्न बैंक के कैंप का अवलोकन किया गया। अन्त में क्षेत्र प्रमुख संजय कुमार सिन्हा द्वारा मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि, क्रेडिट गारंटी, पीएमईजीपी, आत्म निर्भर योजना व केसीसी अबकी नारी की बारी सहित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन एवम धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text