Home » सर्वोच्च न्यायालय अपना असंवैधानिक फैसला ले मांगो के साथ समाजवादी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम से संबोधित 10 सुत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सर्वोच्च न्यायालय अपना असंवैधानिक फैसला ले मांगो के साथ समाजवादी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम से संबोधित 10 सुत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर आज 21अगस्त को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व मे सर्वोच्च न्यायालय के 1अगस्त के आदेश द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकारों को अनुसूचित जाति /जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर व्यवस्था करने के दिये गये डायरेक्शन के विरोध मे सड़क पर उतरकर पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बड़ी संख्या में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व मे पार्टी कार्यालय समता भवन से लंका,सकलेनाबाद,मिश्रबाजार,महुवाबाग होते हुए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक डॉ विरेन्द्र यादव और विधायक जैकिशन साहू ने कार्यकर्ताओ के संग सर्वोच्च न्यायालय अपना असंवैधानिक फैसला ले आदि तमाम मांगो के साथ महामहिम राष्ट्रपति के नाम से संबोधित 10 सुत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी गाजीपुर को सौंपा।जिलाध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के इस डायरेक्शन को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि भारत सरकार कानून बनाकर इस सर्वोच्च न्यायालय के इस डायरेक्शन को रद्द करें। उन्होंने कहा कि यह आदेश दलित समाज के हक और हकूक पर खुलेआम डाका है और बाबा साहेब के संविधान के साथ दुर्भावना से ग्रसित होकर दिया गया डायरेक्शन है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने कानून बनाकर इस डायरेक्शन को रद्द नही किया तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर और पुरजोर ताकत से आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट के इस डायरेक्शन के पीछे केन्द्र सरकार की साजिश है।
विधायक डाॅ विरेन्द्र यादव ने इस डायरेक्शन को बाबा साहेब की मंशा के विपरीत बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दलितों पिछड़ो को आरक्षण नही देना चाहती है उनके आरक्षण को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार लगातार साजिश रच रही है।
विधायक जैकिशन साहू ने भाजपा सरकार को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार लगातार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। समाजवादी पार्टी उनके इस नापाक मंसूबे को कत्तई पूरा नही होने देगी।
इस विरोध प्रदर्शन मे मुख्य रूप से पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डाॅ नन्हकू यादव ,जितेन्द्र भारती, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुजीत कुमार,आमिर अली,लल्लन राम ,कन्हैलाल विश्वकर्मा,सीमा यादव,
प्रभुनाथ राम, रविन्द्र प्रताप यादव,शौर्या सिंह, रीता विश्वकर्मा,तहसीन अहमद, डाॅ समीर सिंह,सत्येन्द्र यादव सत्या,यादव राजेश,विभा पाल,सिकंदर कन्नौजिया,अशोक कुमार बिंद, सूर्यनाथ यादव, दिनेश यादव, चन्द्रेश्वर यादव, बाबी चौधरी,अमित ठाकुर,वृजदेव खरवार, पूजा गौतम,सुनील कुमार यादव, अभिषेक कुशवाहा,रीना यादव,रामाशीष यादव,रणजीत यादव, आलोक कुमार,सुग्गुयादव, रामज्ञान यादव, इलियास, सतीश चंद्र पासवान,सईदा खातून,इंद्रजीत कुशवाहा,अनुराग यादव, रामदरश,दारा यादव, केशव राम,आदि शामिल थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text