गुड्डू यादव ब्यूरो चीफ
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के प्रमुख समाजसेवी और गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले कृष्णानंद उपाध्याय ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए लगभग 1000 से ज्यादा गरीब माता बहनों में कंबल वितरण करने के साथ-साथ उनके भोजन की भी व्यवस्था की। पूरा कार्यक्रम मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र की शाहपुर उसरी गांव में हो रहा था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व डीजीपी एवं रामानुजाचार्य ,गुप्तेश्वर पांडे, महाराज रहे। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुप्तेश्वर महाराज ने कहा कि गाजीपुर की धरती हमेशा से ऋषियों मुनियों और तपस्वियों की धरती रही है और मैं कृष्णानंद उपाध्याय के कार्यों की मैं प्रशंसा करता हूं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता अभिनव सिन्हा एवं भारतीय किसान यूनियन के नेता अक्षांश पंडित शामिल एवं युवा नेता व सपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय रहे। इस मौके पर कृष्णानंद उपाध्याय ने बताया कि यह कार्य विगत 9 वर्षों से लगातार जारी है और अब तक लगभग 800 लावारिसों का दाह संस्कार मेरा संगठन कर चुका है। इस साल 40 लावारिसों का सामूहिक पिंडदान और आज श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ है। जिसमें गरीब परिवार की माता बहनों को कंबल एवं उनको भोजन कराया गया है।