Home » ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई मेंहदावल की मासिक बैठक संपन्न
Responsive Ad Your Ad Alt Text

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई मेंहदावल की मासिक बैठक संपन्न

चन्द्रशेखर यादव

25 फरवरी 2024 को मेंहदावल पी डब्लू डी सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मेंहदावल की एक मासिक बैठक आहूत हुई। बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य पी एन पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने किया। बैठक में सभी सदस्यों के द्वारा संगठन की गतिशीलता में तेजी लाने,तहसील स्तर के पत्रकारों को मान्यता दिलाना आदि विषयों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों के द्वारा सदस्यों के उपस्थित न होने और बैठक में देर से पहुंचने पर भी सवाल उठाया गया। इस पर यह तय हुआ कि जो लोग बैठकों में समय से उपस्थित नहीं होते अथवा बैठक में नहीं पहुंच पाते हैं उन्हें इसका संतोषजनक कारण बताना होगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि पी एन पांडेय ने अपने संबोधन ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी सदस्यों के सुख-दुख में संगठन मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी द्वारा जिले व तहसील स्तर के सदस्यों से टेलीफोनिक वार्ता कर संगठन के क्रिया कलापों पर जानकारी समय समय पर प्राप्त की जाती हैं।बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा उठाई गई बातों पर उन्होंने उपस्थित पधाधिकारियो/सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए संगठन के तेज तर्रार जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी को बैठक की प्रगति रिपोर्ट दिया जाएगा। जिससे की संगठन की गतिविधियों में जहा कही किसी प्रकार की अवरोध आ रही है उस पर आवश्यक कदम उठाया जाए। बैठक में सभी सदस्यों ने सूचना विभाग के अधिकारी रत्नेश चौधरी और संगठन के जिला उपाध्यक्ष अकरम खान की माता व डी डी न्यूज के संवाददाता सुहैल अहमद के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर तहसील इकाई के अध्यक्ष महबूब पठान, तहसील संरक्षक राममूरत दूबे,प्रदीप वर्मा,रवि सिंह,के सी चौधरी,सलमान कबीर,शैलेंद्र सिंह,सुनील अग्रहरि आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष पूरन सिंह ने किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text