गुड्डू यादव ब्यूरो चीफ
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। जगद्गुरु रामानुजाचार्य , गुप्तेश्वर पांडेय महाराज आगमन 23 फरवरी को मुहम्मदाबाद क्षेत्र के शाहपुर उसरी में हो रहा है। लावारिस शव एवं शव ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद उपाध्याय ने बताया कि इस साल 40 लावारिस व्यक्तियों के सामूहिक कि पिंडदान व श्राद्धकर्म में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के पूर्व डीजीपी व जगतगुरु , रामानुजाचार्य , गुप्तेश्वर महाराज जी का आगमन हो रहा है । विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता अभिनव सिंह, अक्षांश पंडित, चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉक्टर राजेश कुमार सिंह एवं सपा नेता राजकुमार पांडेय होंगे। श्री उपाध्याय ने लोगों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।