Wednesday, May 8, 2024
HomeUncategorizedमेला देखने वालों के लिए लगाए गए स्वास्थ्य कैंप पर कोई भी...

मेला देखने वालों के लिए लगाए गए स्वास्थ्य कैंप पर कोई भी कर्मचारी नियमित ड्यूटी नहीं दे रहा

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर। बांसी में राप्ती नदी के तट पर चल रहे माघ मेला एवं प्रदर्शनी में बरसात के चलते काफी दिक्कत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। मेला देखने आने वाले लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। मेला प्रशासन को इस होने वाली दिक्कत से कोई सरोकार नहीं दिखाई दे रहा है। माघ मेला में मेला देखने वालों के लिए लगाए गए स्वास्थ्य कैंप पर कोई भी कर्मचारी नियमित ड्यूटी नहीं कर रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है।
मौनी अमावस्या के पर्व पर बांसी राप्ती नदी के तट पर एक माह का माघ मेला चल रहा है। मंगलवार की रात में हुई बारिश के चलते माघ मेला के अधिकांश जगहों में जहां सड़क कच्ची है वहां कीचड़ और पानी लग जाने से मेला देखने आने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते माघ मेला बुरी तरह प्रभावित भी हो रहा है। मेला मैदान में कीचड़ और पानी जहां हो गया है वहां रावीश और मिट्टी डालने का कोई भी प्रयास नगर पालिका परिषद द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिससे माघ मेला में आने वाले लोगों को भारी दिक्कत हो रही है और लोग किसी तरह से सड़क और रास्ता क्रॉस कर रहे हैं। मेले में असुविधा झेलने वाले लोगो ने बताया कि माघ मेला के अधिकांश स्थानों में कीचड़ और जल भराव हो गया है जिससे दिक्कत हो रही है। इस बारे में नगर पालिका परिषद बांसी के अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इदरीश पटवारी ने कहा है कि जहां कीचड़ और पानी हो गया है उसे स्थान पर व्यवस्था कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments