*विभाग द्वारा शिक्षकों की मांगें माने जाने तक डिजिटलाइजेशन का विरोध करने का निर्णय
संवाददाता
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
प्राथमिक शिक्षक संघ की ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन बुधवार को गूगल मीट पर किया गया जिसमें शिक्षकों ने कई समस्याओं को पूरी बेबाकी से उठाया।बैठक में विभाग द्वारा शिक्षकों की मांगें माने जाने तक डिजिटलाइजेशन का विरोध करने का निर्णय लिया गया।
प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई निघासन के अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित के नेतृत्व में गूगल मीट पर ब्लाक के शिक्षकों की ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया।मीटिंग में शिक्षकों ने पुरजोर तरीके से अपनी समस्याओं को उठाया जिनका ब्लाक अध्यक्ष ने बिंदुवार जवाब दिया।
बैठक में कई शिक्षकों ने कहा कि विभाग आज तक न तो शिक्षकों के ट्रांसफर को अमलीजामा पहना पाया है और न ही शिक्षकों का प्रमोशन ही कर पाया है।इसके बावजूद डिजिटलाइजेशन के नाम पर विभाग शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहा है।कई शिक्षकों ने कहा कि अधिकांश स्कूलों में कक्षावार शिक्षक तक तैनात नहीं हैं।इसे कोई नहीं देख रहा।फिर भी बेवजह शिक्षकों को इधर उधर के गैर शैक्षणिक कामों में उलझाया जा रहा है।पिछले लंबे समय से शिक्षकों के प्रमोशन का राग अलापा जा रहा है।कई कई बार प्रमोशन सूची बन चुकी है।लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।
ब्लाक अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वह उनके साथ हैं।और लगातार प्रांतीय नेतृत्व के संपर्क में हैं।आज शिक्षकों द्वारा जो भी समस्याएं उठायी गईं हैं उन्हें वह प्रांतीय पदाधिकारियों को भेजेंगे।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद मिश्रा,उपाध्यक्ष विमल मिश्रा,पवन कुमार शुक्ला,सीमल यादव,रमन, सुधांशु पंत,कमलेश कुमार वर्मा,कवींद्र,मोहम्मद बिलाल,रामयश प्रजापति,पवन त्यागी,सुफियान,रूप किशोर,वैभव सहित तमाम शिक्षकों ने ऑनलाइन मीटिंग में सहभागिता की।