रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गोविन्दपुर , गोविन्दपुर में मनाई गई महाराजा सुहेल देव की जयंती कार्यक्रम में 251 दीप प्रज्वलित कर आरती की गई कार्यक्रम में समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने महा राजा सुहेलदेव राजभर के चित्र पर सभी उपस्थित लोगों पुष्प अर्पित किये व कार्यक्रम का आयोजन गोविनपुर के युवाओं ने किया जिसमे मुख्य भूमिका मुकेश राजभर ने निभाई जयलाल राजभर जिला महा सचिव सुभासपा ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती धूमधाम से मनाएंगे। और उनकी वीरता व अनेक गाथाओं, उनके त्याग-तपस्या, और अन्याय के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई लड़ी थी, समाज में सद्भावना के संदेश दिये थे, उनको जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। विनोद कुमार विश्वकर्मा ब्लाक मीडिया पभारी उत्तम कन्नौजिया जिला उपाध्यक्ष मुसाफिर मास्टर कप्तान युवा नेता अरविंद कुमार कार्यक्रम में क्षेत्रीय सम्मानित गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भोला राजभर ने किया