Home » गाजीपुर : डीएम एवं एसपी ने पुलिस परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर : डीएम एवं एसपी ने पुलिस परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

गुड्डू यादव ब्यूरो चीफ
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – जनपद में आगामी 17 व 18 फरवरी, 2024 को होने वाली पुलिस परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केन्द्रो में होने वाली परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज गाज़ीपुर,  मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज बासुपुर गाज़ीपुर, टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर गाज़ीपुर आदर्श इंटर कॉलेज सियावा भितरी सैदपुर, समता स्नातकोत्तर महाविद्यालय सादात गाज़ीपुर, श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज सादात, एवं विभिन्न विद्यालयो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीसीटीवी कैमरे का संचालन के साथ एक-एक कमरो की निगरानी कैसे हो रही है की जानकारी लेते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को कड़े निर्देश दिये कि किसी प्रकार से सी0सी0टी0वी0 कैमरा परीक्षा से पूर्व एवं समाप्ति तक बन्द नही होने चाहिए। विद्युत की पार्याप्त व्यवस्था हेतु जनरेटर मौके पर उपस्थित रखे। उन्होने निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ केन्द्र व्यवस्थापक का आई कार्ड अवश्य बनाये एवं उन्हे गले में लगाना अनिवार्य रहेगा। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चत करते हुए परीक्षा सम्पन्न कराया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर में पहुचकर मां सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण अर्पित एवं आत्माराम पांडे के स्मारक पर माल्यार्पण किया।
 

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text