Home » गाजीपुर: जनपद के 45 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की लिखित परीक्षा में 72 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर: जनपद के 45 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की लिखित परीक्षा में 72 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे

गुड्डू यादव ब्यूरो चीफ
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । जनपद में 17 फरवरी 2024 एवं 18 फरवरी 2024 को जनपद के कुल-45 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालीयों में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 45 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में कुल 18 हजार यानी कि 04 पालियों मे कुल 72 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस हेतु 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समस्त केन्द्रो पर केन्द्र व्यवस्थापक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापको की तैनाती की गयी है। इस हेतु पुलिस लाईन सभागार मे समस्त सेक्टर/स्टेटिक/केन्द्र व्यवस्थापको/पुलिस अधिकारियों संग को बैठक का निर्देशित भी किया गया है। उन्होने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रो एंव केन्द्र व्यवस्थापको के कन्ट्रोल रूम में सी सी टी वी कैमरा की व्यवस्थाओ को सुश्चित कराने हेतु पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा अलग से कार्यदायी संस्था नामित की गयी है जो परीक्षा के पूर्व से समाप्ति तक सभी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चत करेगे। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामितीय, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच,कैलकुलेटर,क्रेडित/डेबिट कार्ड,स्केल,कॉपी,पेन ड्राइव,इरेजर,लॉग टेबुल/इलेक्ट्रानिक पेन/स्कैनर,इलेक्ट्रानिक गैजेट, जैसे-मोबाइल फोन,कैमरा,किसी प्रकार की घड़ी,स्मार्ट वॉच,ब्लूटूथ डिवाइस,इयरफोन,माइक्रोफोन,पेजर,हेल्थ बैण्ड,बटुआ,काला चश्मा,हैण्डबैग,टोपी,खुला या पैक किया हुआ खाने का समान आदि पूर्णतया प्रतिबंधित है। किसी भी अभ्यर्थी को उक्त सामग्री/उपकरण परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार के अन्दर न ले जाने दिया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों, प्रमुख स्थानों/ चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक (पुलिस) नियुक्त किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा अनवरत निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सभी चौराहों/तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात कर्मी तैनात रहेंगे।
सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की सतत निगरानी की जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार , एस पी सिटी ज्ञानेन्द्र, एस पी ग्रामीण बलवंत, जिला विद्यालय निरीक्षक , समस्त उपजिलाधिकारी , तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text