रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुखपुरा(बलिया) : संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम सुखपुरा में पुलवामा हमले में बलिदान हुए बलिदानियों की याद में 14 फरवरी से आयोजित बिलारी अंतर प्रांतीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो चुकी है।आयोजक संगम यादव ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी,जिसमें मुंबई,महेन,पटना,दानापुर रेलवे,गोरखपुर,गाजीपुर, बलिया और सुखपुरा की टीमें में प्रतिभाग करेंगी।टूर्नामेंट का शुभारंभ 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे होगा।