निघासन बीआरसी में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के दूसरे बैच के अंतिम दिन बीएसए ने लिया प्रशिक्षण का जायजा
विमल मिश्रा
चमन सिंह राणा
लखीमपुर खीरी।
डायट प्राचार्य बृजभूषण चौधरी और जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के कुशल दिशा- निर्देशन और खंड शिक्षा अधिकारी निघासन फूलचन्द के मार्गदर्शन में ब्लाक संसाधन केंद्र पर एफएलएन के चार दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया।बता दें कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास हेतु इस समय चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण बीईओ फूलचन्द के दिशा-निर्देशन में एआरपी मनोज कुमार,मधुरेश शुक्ला,नेहा उपाध्याय,अनिल प्रताप सिंह और देवेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा दिया जा रहा है।प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को शिक्षक संदर्शिकाओं के प्रयोग के बारे में प्रशिक्षकों द्वारा काफी उपयोगी जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक निघासन के मंत्री अभिषेक बाजपेयी,प्रवीण मिश्रा, रोशनी देवी,विमल मिश्रा, राजीव कुमार पाण्डे,मनमोहन,सतीश कुमार,रवीन्द्र कुमार,प्रीती भाटी,अश्विनी कुमार,प्रिंस पल्लव यादव,अनुराग पाठक,दिलीप कुमार,प्रियंका शुक्ला,राजेश मोहिले,सुनीता कुमारी,संदीप कुमार मौर्य,आलोक यादव,तौहीद खान, पूजा बंसल,भूपेन्द्र कुमार,अतुल सचान,जितेन्द्र सिंह, शरद प्रकाश गुप्ता और शशांक तिवारी सहित अन्य सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।
बीएसए ने कई स्कूलों का किया निरीक्षण, ट्रेनिंग में उपस्थिति का लिया जायजा
निघासन – खीरी।
जनपद लखीमपुर खीरी के तेजतर्रार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बुधवार को निघासन ब्लाक के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।कुछ स्कूलों में अच्छी व्यवस्था देखकर जहां उन्होंने स्टॉफ की सराहना की वहीं कुछ जगह अव्यस्थाएँ मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
जिले में बीएसए के रूप में कार्यभार संभालने के बाद प्रवीण तिवारी लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर शासन और विभाग के दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन का जायजा ले रहे हैं।उनका साफ तौर पर कहना है कि अपनी जिम्मेदारी का पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करें।बुधवार को उन्होंने निघासन ब्लाक के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।इसके बाद उन्होंने ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण का भी जायजा लिया और प्रतिभागियों की उपस्थिति भी चेक की।