कमलेश यादव की रिपोर्ट
आज दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अपराध हुए अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रामकृष्ण मिश्र के मार्गदर्शन में मेंहदावल पुलिस द्वारा 06 नफर वारण्टीगण नाम पता 01- सुन्नर पुत्र रामपियारे निवासी बैरिहवा 02-गौरी शंकर पुत्र तेज सोनार निवासी पश्चिम टोला 03- जटाशंकर पुत्र शिवमोहर निवासी औरही 04- श्रीराम पुत्र रामपियारे निवासी बैरिहवा 05- सीताराम पुत्र रामपियारे निवासी बैरिहवा 06- पन्नेलाल पुत्र रामपियारे निवासी बैरिहवा थाना मेंहादावल जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 सत्येन्द्र यादव, उ0नि0 अनिल यादव, उ0नि0 रामाश्रय प्रसाद, हे0का0 नाजिर हुसैन, हे0का0 सुरेन सिंह, हे0का0 पप्पू सिंह, हे0का0 अमित सिंह, हे0का0 आलोक मणि ।