Home » गाजीपुर: बी .ओ सिंधुजा की तानाशाही,पीआरडी जवानों के साथ सौतेला व्यवहार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर: बी .ओ सिंधुजा की तानाशाही,पीआरडी जवानों के साथ सौतेला व्यवहार

संवादाता

स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस व होम गार्ड के जवानों के संग सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवानों के साथ बी ओ सिंधुजा सौतेला व्यवहार कर रही है। यह खुद प्रांतीय रक्षक दल यानी पीआरडी के जवानों ने लगाया है। जवानों का कहना है कि विभागीय अधिकारी सिंधुजा की मिली भगत से नियमित ड्यूटी लगाने के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। बड़ी संख्या में पीआरडी जवान विकास भवन प्रांगण में उपस्थित हुए। विभागीय अधिकारी व कुछ कर्मचारी पर वसूली व भ्रष्टाचार करके मन माफिक ड्यूटी लगाने का आरोप लगाया। जवानों का कहना है कि शासनादेश के अनुसार हम लोगों को 395 प्रति दिन का मानदेय मिलता है। लेकिन विभाग के द्वारा पैसे लेकर मन माफिक जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है। जबकि शासनादेश है कि पोर्टल से सब की ड्यूटी क्रमवार लगाई जाए। गाजीपुर में 500 से ज्यादा पीआरडी जवान मौजूद है। जिनका युवा कल्याण अधिकारी सिंधुजा बी.ओ द्वारा ड्यूटी थानों सरकारी अधिकारियों और सरकारी उपक्रमों में लगाई जाती है। यह ड्यूटी शासन के पोर्टल द्वारा नियमानुसार लगाई जाती है। लेकिन पीआरडी जवानों का आरोप है कि विभाग के कुछ लोग नेटवर्क न होने का बहाना करके ड्यूटी लगाते हैं, पैसा वसूली कर लेते हैं जो लोग पैसे नहीं दे पाते उन्हें वह लोग परेशान करते हैं। यह जानकारी जब मीडिया को मिली तब मीडिया के लोग विकास भवन पहुंचे। कमरा नंबर 57 में डी.ओ सुरेंद्र से मुलाकात हुई। लेकिन वह मीडिया की बातों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जब उनसे बी .ओ सिंधुजा के बारे में पूछा गया तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दिए और टालमटोल कर गए। इस दौरान मीडिया के कर्मचारी लगातार चार दिनों से विकास भवन का भ्रमण कर रहे हैं लेकिन सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे के बीच पीआरडी ऑफिस कमरा नंबर 57 में चार दिन लगातार जा रहे हैं लेकिन मैडम सिंधुजा से मुलाकात नहीं हो पा रही है। जब मोबाइल के माध्यम से मैडम से वार्ता करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। यह बात के जवानों ने भी बताई। उनके कार्यों से पीआरडी महिलाएं भी बहुत परेशान है। अपनी समस्याओं को लेकर महिलाओं ने उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन उसे पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब पीआरडी महिलाओं ने बी. ओ
सिंधुजा से मुलाकात की तब उन्होंने यह कहा कि जो तुम्हें करना है करो, हमें किसी का डर नहीं है, मैं वही करूंगी जो मुझे पसंद है। कहीं ना कहीं किसी गुरुर में आकर मैडम सिंधुजा चार दिन से ऑफिस से लापता है,जिसकी जानकारी विभाग के लोग सही रूप से नहीं दे पा रहे है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text