*निघासन ब्लाक सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलचन्द ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
विकास क्षेत्र निघासन के परिषदीय स्कूलों के प्रदगानाध्यपकों की मासिक बैठक का आयोजन ब्लाक सभागार निघासन में खंड शिक्षा अधिकारी फूलचन्द की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में बीईओ ने सभी अधीनस्थों को विभाग की अपेक्षाओं के अनुरूप पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी फूलचन्द ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग पूरी शिक्षा व्यवस्था की जड़ है।यह जड़ जितनी ज्यादा मजबूत होगी उससे उतनी ही मजबूत शाखाएं पल्लवित होंगी।सभी शिक्षक पूरी जिम्मेदारी से अपने दायिर्वों का निर्वहन करें और बेसिक शिक्षा व्यवस्था को लगातार आगे बढ़ाने का काम करें।
बैठक में बीईओ ने संदर्शिका,निपुण लक्ष्य ऐप पर आकलन एवं निपुण संवाद के प्रयोग की स्थिति, डीबीटी 2023-24 की प्रगति,विद्यालय में निपुण बच्चों की स्थिति,आधार विहीन छात्र-छात्राओं के आधार बनाये जाने की प्रगति, प्रेरणा पोर्टल पर निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की फीडिंग प्रगति,प्रेरणा पोर्टल पर परिवार सर्वेक्षण की फीडिंग प्रगति, यू डायस पोर्टल पर विद्यालय,टीचर तथा छात्र प्रोफ़ाइल के भरने की प्रगति ,12 डिजिटल रजिस्टर के प्रयोग की स्थिति के साथ विभागीय अन्य सभी बिंदुओं से संबंधित प्रगति की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की और सभी को इसे अविलम्ब पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में एआरपी मधुरेश शुक्ला, नेहा उपाध्याय, अनिल प्रताप सिंह, मनोज कुमार व देवेन्द्र सिंह तोमर सहित सभी बेसिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।