Home » श्रीराम लीला समिति हंसराजपुर व बाजार वासियों द्वारा भब्य झांकी में उमड़ा जन शैलाब –
Responsive Ad Your Ad Alt Text

श्रीराम लीला समिति हंसराजपुर व बाजार वासियों द्वारा भब्य झांकी में उमड़ा जन शैलाब –

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर मनिहारी आज पुरा देश राममय हो चूका है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या में होना है जिसके उपलक्ष्य में देश भर में पूजा अर्चना के साथ विभिन्न आयोजन‌हो रहा है वहीं श्रीराम लीला समिति हंसराजपुर व बाजार वासी ब्यापारि वंधुओ द्वारा ग्राम प्रधान हंसराजपुर ज्ञानेन्द्र गुप्ता “बबलू” के तत्वावधान में एक रथ सुसज्जित कर जिसपर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम लक्ष्मण जानकी व पवनसुत हनुमान को प्रस्थापित कर साथ और गाड़ियों को सजा कर बडे बडे झंडा पोस्टर ध्वनि मंत्र बाजा डीजे के साथ रामलीला मैदान से झांकी भीड के साथ जयकारा करते हुए शिव मंदिर हनुमान को पूजन अर्चन करते हुए उसर गांव नवपुरा से हंसराजपुर त्रिमुहानी अम्बेडकर मोड होते हुए श्री बंशीधर व्रम्ह बाबा के दर्शन करते हुए रामलीला मैदान में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में साथ चलने वाले राजेश जायसवाल‌ (अध्यक्ष) ब्यापार मंडल हंसराजपुर, बिनोद गुप्ता उदयभान गुप्ता ,उमेश गुप्ता, शेषावतार सिंह, प्रकाश गुप्ता ,दिब्यानन्द गुप्ता, लालजी सिंह, अनिल सिंह ,रामरतन सिंह, रामअवध गुप्ता, सोनू गुप्ता ,हरदेव राजभर, काशी तिवारी, के साथ भारी भीड का उत्साह देखकर लोग व‌ काफी संख्या में महिलाएं बाहर निकल स्वागत करती रहीं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text