Home » गाजीपुर: TVS महालोन एवं एक्सचेंज मेला की धूम
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर: TVS महालोन एवं एक्सचेंज मेला की धूम

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जायसवाल TVS, गाजीपुर द्वारा लंका मैदान के बाहर महालोन एवं एक्सचेंज मेला का आयोजन किया गया है l मेले मे धनतेरस के शुभ अवसर पर बम्पर आफर दिया जा रहा है जिसमें ₹5000/- तक फेस्टिवल बाउचर, स्मार्ट वाच, इयर बड, 5% कैश बैक या ₹3000 का पेट्रोल दिया जा रहा है l धनतेरस बुकिंग पर Priority का डफल बैग भी तुरंत मिल रहा है l मेले पर पुरानी गाड़ियों को एक्सचेंज करके नयी गाड़ी मिलने की भी सुविधा उपलब्ध है l इस अवसर पर MDसुभीत जायसवाल ने बताया कि धनतेरस पर गाड़ी खरीदने का सबसे सही समय है l इस समय साल की सबसे बड़ी स्कीम के साथ फाइनेंस स्कीम में मात्र 5000 से 10000 जमा करके भी गाड़ियां मिल जा रही है और व्याज भी मात्र 5.99% से शुरू है l मेले के पहले दिन 22 ग्राहको ने बुकिंग किया और 5 लोगों को तुरंत गाड़ी की डिलीवरी दिया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text