Home » राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खो -खो खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खो -खो खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल पखवाड़े के क्रम में आज दिनांक 23 अगस्त 2023 को खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता का पहला मैंच श्रीकृष्ण इण्टर कालेज डेढ़गावा बनाम कस्तुरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसको संजय कुमारं सोनी प्रोवेशन अधिकारी गाजीपुर के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रारम्भ कराया गया। जिसमें श्रीकृष्ण इण्टर कालेज डेढ़गावा 11-02 से विजयी रही। दूसरा मैंच पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवकली बनाम कस्तुरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवकली 16-05 से विजयी रही। तृतीय मैंच श्रीकृष्ण इण्टर कालेज डेढ़गावा बनाम बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर 10-05 से विजयी रही।
इस प्रतियोगिता के अवसर पर, सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी, अश्विनी राय, सचिव जिला खो-खो संघ गाजीपुर, अवधेश कुमार कुशवाहा, रामनारायण सिंह यादव, अंकिता राय, वन्दना राय उपस्थित थे।
मैच निर्णायक के रूप में लाल बहादुर यादव, व्यायाम शिक्षक डेढ़गावा गाजीपुर, राधेश्याम सिंह यादव खो-खो प्रशिक्षक के द्वारा किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text