Home » आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने सैदपुर से वाराणसी के लिए इलेक्ट्रिक बस के संचालन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Responsive Ad Your Ad Alt Text

आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने सैदपुर से वाराणसी के लिए इलेक्ट्रिक बस के संचालन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के मार्गदर्शन से प्रदेश में तेजी के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने में सफलता प्राप्त हुई है। यह बातें उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु‘ ने जनपद गाजीपुर स्थित सैदपुर से इलेक्ट्रिक बस संचालन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि  इससे हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी और ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा।
मंत्री दयालु ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में ध्वनि और वायु प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा, समय की मांग है। आज इसी श्रृंखला में सिद्ध नाथ धाम सिधौना, गाजीपुर से धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के लिए वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों का विकास होने के साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में महत्व बढे़गा। इस अवसर पर उन्होंने लोगों का हृदय से अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी एवं  सभी से इसका उपयोग करने व लाभ लेने की अपील भी की।    

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text