Home » काशीनाथ यादव के लोकगीत ‘बोल रहा है भारत देश’ को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया लांच
Responsive Ad Your Ad Alt Text

काशीनाथ यादव के लोकगीत ‘बोल रहा है भारत देश’ को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया लांच

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। बिरहा सम्राट पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव के लोकगीत बोल रहा है भारत देश- हे अखिलेश-हे अखिलेश को सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ पार्टी कार्यालय में लांच किया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि काशीनाथ यादव लोकगीत गायक के धरती से जुड़े पुराने गायक है, इन्‍होने अपने गायन से समाज में क्रांति लाने का काम किया था, आरक्षण और समाज में ऊंच-नीच के भेदभाव को लेकर काशीनाथ के लोकगीतो को आज भी लोग बड़े चांव से सुनते है। इन गीतो ने समाज में फैली कुरूतियो के खिलाफ जंग छेड़ा था। पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि काशीनाथ इंटरटेनमेंट के तत्‍वावधान में संगीतकार व निर्देशन नौशाद अली राहत, एडिटर इ.आर रजनीश सिंह और ग्राफिक्‍स अमन यादव ने बोल रहा है भारत देश, हे अखिलेश-हे अखिलेश एक सुंदर प्रस्‍तुति दी है। उन्‍होने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने में किसी का दम है तो वह है अखिलेश यादव का नाम। अखिलेश यादव ने प्रदेश में लोकतंत्र की स्‍थापना के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text