Home » दस माह के कार्यकाल में निघासन में अपनी अमिट छाप छोड़ गए बीईओ डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

दस माह के कार्यकाल में निघासन में अपनी अमिट छाप छोड़ गए बीईओ डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन ब्लाक की बेसिक शिक्षा व्यवस्था को एक नई गति और उड़ान देकर यहां के खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी भले ही दूसरे जिले के लिए कार्यमुक्त हो गए हों पर उन्होंने इस पिछड़े ब्लाक को अपने मात्र 10 माह के कार्यकाल में जिस बुलंदी पर पहुंचाया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा।
डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने 9 सितम्बर 2022 को निघासन के खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था।उन्होंने इस ब्लाक को कई क्षेत्रों में बुलंदियों पर पहुंचाया।
शत प्रतिशत स्मार्ट क्लास से सुसज्जित होने वाली प्रदेश की पहली ब्लाक बनने का गौरव निघासन को उन्हीं के कार्यकाल में मिला।चाहे नवोदय परीक्षा में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन का मामला हो,नवोदय परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को निःशुल्क कोचिंग का मामला हो या फिर खुद डीजी स्कूल शिक्षा की समीक्षा बैठक में कायाकल्प के सभी बिंदुओं पर इस ब्लाक के अग्रणी स्थान पर रहने और इसके लिए बीईओ निघासन की डीजी द्वारा जमकर सराहना किये जाने का मामला हो,डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी के कार्यकाल में निघासन ब्लाक ने हमेशा बुलंदियों को छुआ है।खास बात यह रही कि इतने सारे मामलों में निघासन ब्लाक द्वारा बीईओ डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में अपना परचम लहराने के बावजूद उन्होंने कभी खुद इसका श्रेय नहीं लिया।उन्होंने खुले मंचों से हमेशा यही कहा कि यह सब हमारे शिक्षकों की लगन,मेहनत और उनकी कर्मठता का परिणाम है।ऐसे अधिकारी जिस भी जिले में और जिस भी ब्लाक में रहेंगे वहां बेसिक शिक्षा का मस्तक सदैव ऊंचा रहेगा।आज भी बीईओ डॉक्टर ब्रजेश त्रिपाठी द्वारा इस ब्लाक और यहां के शिक्षकों को अपने बेहतर नेतृत्व द्वारा हमेशा अच्छा करने और बेहतर परिणाम देने का जज्बा इस ब्लाक में स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text