Home » गाजीपुर में मनाया गया कारगिल विजय दिवस जिले के छः सैनिकों ने गंवाई अपनी जान
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर में मनाया गया कारगिल विजय दिवस जिले के छः सैनिकों ने गंवाई अपनी जान

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल

स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर में कारगिल दिवस के मौके पर सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय पर लोगों ने शहीदों को नमन किया एक कार्यक्रम के तहत सैन्य विभाग के अफसरों और कर्मचारियों ने कारगिल युद्ध में गाजीपुर के शहीद जवानों को याद किया इस दौरान लोगों ने कारगिल शहीदों के स्मृति स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गौरतलब है कि कारगिल युद्ध में गाजीपुर के 6 जवानों ने देश रक्षा में अपनी शहादत दी थी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुननवास केंद्र स्थित कारगिल स्मारक पर विजय दिवस मनाया गया इस अवसर पर शहीदों के बलिदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई 1999 में हुए कारगिल युद्ध में विजय के बाद प्रत्येक 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है इस युद्ध में जिले के 6 जवान कमलेश सिंह, शेषनाथ सिंह यादव, संजय कुमार सिंह यादव, मोहम्मद इश्तियाक खा, रामदुलार यादव और जयप्रकाश यादव शहीद हुए थे उपस्थित लोगों द्वारा स्मारक पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर कर्नल अरुण कुमार सिंह के साथ तमाम भूतपूर्व सैनिक आदि लोग मौजूद रहे आज से 24 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादियों को खदेड़ दिया था हर साल 26 जुलाई को वीरगति को प्राप्त होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए विजय दिवस मनाया जाता है आज का दिन आपरेशन विजय की सफलता का प्रतीक माना जाता है साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच चला युद्ध मई से जुलाई तक हुआ था ऑपरेशन विजय के दौरान भारत के कई वीर सैनिकों के साथ-साथ गाजीपुर के आधा दर्जन वीर सैनिकों ने अपनी जान गवाई थी लेकिन वह एक इंच भी अपनी जमीन से पीछे नहीं हटे थे

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text