Home » सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें – बीईओ
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें – बीईओ

*खंड शिक्षा अधिकारी निघासन हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ग्राम सभा बेला परसुआ में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से जन जागरूकता फैलाने हेतु महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में ब्लाक निघासन की थारू जनजाति बाहुल्य ग्राम सभा बेला परसुआ में खंड शिक्षा अधिकारी निघासन की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि मैं महाराणा प्रताप के वंशजों के बीच अपने आपको पाकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।आपके क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने आया हूँ, आप सभी सहयोग करें।उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बच्चा प्रतिदिन विद्यालय आए तभी बच्चे को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है, इसकी पहल आपको करनी होगी।प्रत्येक दिन बच्चे को विद्यालय भेजने की जिम्मेदारी आपको उठानी होगी।बच्चा विद्यालय में लगभग 6 घंटे रुकता है और 18 घंटे आपके पास रहता है।इन 18 घंटों में विद्यालय में सीखी गई बातों को भूल ना पाए यह जिम्मेदारी आपको उठानी होगी।आप सभी बच्चों में पढ़ाई की भावना जागृत करने में सहयोग करें,उनकी नियमित मॉनिटरिंग करें और विद्यालय के शिक्षकों से बच्चे की प्रगति के बारे में समय-समय पर जानकारी लेते रहे।मुख्यमंत्री जी ने डीबीटी के माध्यम से आप के खातों में बच्चों की यूनिफार्म, जूता-मोजा, बैग व स्टेशनरी के लिए 1200 रुपये भेजे हैं।यह पैसे बच्चों की उक्त सामग्री पर ही खर्च करें।बच्चों को संचारी रोग से बचाना है क्योंकि यदि बच्चा संचारी रोग से प्रभावित हो गया तो निश्चित ही वह पढ़ाई में पिछड़ जाएगा। प्रत्येक बच्चा होनहार है और भविष्य में एक जागरूक नागरिक बनेगा।मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि भारत जब अगला चंद्रयान भेजे तो उसमे इस ग्राम सभा के बच्चे शिक्षित और बड़े होकर सहयोग करे।
चौपाल को संबोधित करते हुए एआरपी मधुरेश शुक्ल ने कहा कि भारत ने विकसित राष्ट्र बनने की संकल्पना की है और बगैर शिक्षित राष्ट्र के यह संकल्पना साकार नहीं हो सकती। इसलिए भारत को शिक्षित बनाने में सहयोग करें।चौपाल को विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन मिश्र ने भी संबोधित किया तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बेला परसुआ में आयोजित इस शिक्षा चौपाल में ग्राम सभा स्थित प्राथमिक विद्यालय गदनिया, प्राथमिक विद्यालय ढखेनी,प्राथमिक विद्यालय बेला परसुआ व उच्च प्राथमिक विद्यालय बेला परसुआ की सक्रिय सहभागिता रही।
चौपाल में शिक्षक,गंगाराम,रूपकिशोर, विजय त्रिपाठी,ग्राम प्रधान,ग्रामवासी व तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text