Home » हर घर नल के साथ-साथ एक वृक्ष लगाने से लोगों में जगी एक हरियाली की उम्मीद
Responsive Ad Your Ad Alt Text

हर घर नल के साथ-साथ एक वृक्ष लगाने से लोगों में जगी एक हरियाली की उम्मीद

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल

स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – ब्लाक देवकली मे आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज आखिरी दिन आईएसए समाज कल्याण जन जागरण विकास संस्थान गाजीपुर द्वारा ग्राम पंचायत नैसारे ब्लॉक देवकली, ग्राम पंचायत देवोपुर ब्लॉक देवकली, ग्राम पंचायत बरहपुर ब्लॉक देवकली और ग्राम पंचायत मऊपारा ब्लॉक देवकली के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में हर घर नल के साथ-साथ एक वृक्ष लगवाया गया आईएसए सुनील यादव द्वारा बताया गया कि इसको देखरेख के लिए ग्रामीणों से निवेदन किया गया है कि आप जिस तरह अपने बच्चे को चलना, अंगुलियां पकड़कर चलने तक सिखाते हैं ठीक उसी तरह इस पौधे को आप सुबह-शाम पानी दे कर उसकी सुरक्षा करनी चाहिए। आईएसए सुनील यादव ने कहा कि इंसानों, पशु-पक्षियों आदि के जीवन पर हरियाली कम होने से प्रभाव पड़ रहा है। हरियाली कम होने से वातावरण भी अशुद्ध होता है। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे तभी वातावरण शुद्ध रहेगा। इंसानों को शुद्ध ताजा हवा मिलती रहेगी ग्राम प्रधान मंसूर आलम ने वृक्ष के महत्व को बताते हुए कहा कि वृक्ष प्रकृति की एक अनमोल देन है और यही वजह है कि भारत में वृक्षों को प्राचीन काल से पूजा जा रहा है। आज भी यह प्रथा कायम है। वृक्ष हमारे परम हितैसी निःस्वार्थ सहायक अभिन्न मित्र हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में वृक्षों का अत्यधिक महत्व है। वृक्षों के बिना अधिकांश जीवों की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वृक्षों से ढके पहाड़, फल और फूलों से लदे वृक्ष, बाग, बगीचे मनोहारी दृश्य उपस्थित करते हैं और मन को शांति प्रदान करते हैं। वृक्षों से अनेकों लाभ हैं जैसे वृक्ष अपनी भोजन प्रक्रिया के दौरान वातावरण से कार्बन डाइ ऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिससे अनेक जीवों का जीवन संभव हो पाता है। वृक्षों से हमें लकड़ी, घास, गोंद, रेजिन, रबर, फाइबर, सिल्क, टैनिन, लैटेक्स, बांस, केन, कत्था, सुपारी, तेल, रंग, फल, फूल, बीज तथा औषधियाँ प्राप्त होती हैं। वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं और ध्वनि प्रदूषण को दूर करते हैं। वायु अवरोधक की तरह काम करते हैं और इस तरह आँधी तूफान से होने वाली क्षति को कम करते हैं। वृक्ष की जड़ मिट्टी को मजबूती से पकड़ कर रखती है जिससे भूमि कटान रुकता है। कार्यक्रम में समस्त ग्रामीण उपस्थित है

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text