स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर सोमवार को कलेक्टरेट संघ भवन में क्षेत्रीय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ चकबंदी विभाग का शपथ ग्रहण समारोह पूर्व सूचना के अनुसार जनपद अध्यक्ष राम रक्षा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसका संचालन महामंत्री देवेंद्र कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायिक धर्मेंद्र मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरेंद्र जीत सिंह चकबंदी अधिकारी गोपालपुर एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष दुर्गविजय एवं संप्रेक्षक कृष्ण मोहन पांडे उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह में संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को मुख्य अतिथि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने शपथ दिलाई। जिन पदाधिकारी/सदस्याओं ने शपथ ली, उसमें राम रक्षा अध्यक्ष, देवेंद्र कुमार तिवारी महामंत्री, दुर्गेश कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, रवि चंद्र यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भगवान मणि उपाध्यक्ष, रवि श्रीवास्तव ऑडिटर, ईश्वर चंद्र उपाध्याय उपाध्यक्ष, चंद्रभान, विनोद कुमार चौबे, पंकज कुमार, शिववीर सिंह, मीनू, अनुराधा पांडे, राम भूषण, मनोज मिश्रा, संजय कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे। इस दौरान क्षेत्रीय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ चकबंदी विभाग के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।