Home » कोटेदारों ने सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

कोटेदारों ने सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। आल इंडियन फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन का जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में जनपद गाजीपुर डीएम से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। उचित दर विक्रेताओं का खाद्यान्न एवं चीनी का लाभांश बढ़ाने व मानदेय दिए जाने की मांग की। कहा कि कोरोनाकाल में कोटेदार प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नि:शुल्क वितरण किया गया। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए खाद्यान्न का वितरण किया। इसके लिए भारत सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र भी मिला। लेकिन अभी भी कोटेदारों को लाभांश के रूप में 90 रुपये प्रति कुंतल ही मिलता है। जबकि अन्य प्रदेशों में दो सौ रुपये मिलता है। गुजरात में तो बीस हजार कम से कम इनकम गारंटी दिया जा रहा है। ऐसे में कोटेदारों का लाभांश, मानदेय बढ़ाया जाए। जिससे इस महंगाई को देखते हुए कोटेदारों का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके। यदि मांग पूरी नहीं हुई तो जवाहर भवन लखनऊ में खाद्य आयुक्त का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सैदपुर महेश्वर पांडेय, तहसील अध्यक्ष सेवराई दयानंद पांडेय, रामप्रवेश सिंह, रामविलास यादव, दिनेश, लालचंद, शिवाजी सिंह, रामकरन यादव, शमीम अहमद, अनवर खान, धनजी यादव, जवाहीर सिंह यादव , आशीष सिंह यादव,समेत अन्य मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text