Home » भारत की सदन में उस धरती का नेतृत्व मैं करता हूं, जिस मिट्टी में मंगल पाण्डेय जी जैसा महान लोग पैदा हुए: सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त
Responsive Ad Your Ad Alt Text

भारत की सदन में उस धरती का नेतृत्व मैं करता हूं, जिस मिट्टी में मंगल पाण्डेय जी जैसा महान लोग पैदा हुए: सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

दुबहर, बलिया। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में उनकी 193वीं जयंती के मौके पर विभिन्न संस्थाओं ने समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं उस धरती का नेतृत्व भारत की सदन में करता हूं जिस मिट्टी में मंगल पांडेय जैसे महान लोग पैदा हुए। उन्होंने शहीद मंगल पांडेय के नाम पर उनके पैतृक गांव में राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने के लिए यहां के स्थानीय लोगों को पहल कर प्रस्ताव करने की अपील की। कहा कि उनकी याद में जहां तक संभव हो सकता है मेरे द्वारा प्रयत्न किया जाएगा। इस मौके पर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत व देशभक्ति गीत एवं अन्य संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक डॉ बृकेश कुमार पाठक एवं प्रधानाचार्य रवि राय ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम से सम्मानित किया, वहीं मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ट छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, श्याम सुंदर उपाध्याय, विजय बहादुर सिंह, चंद्रप्रकाश पाठक, मृत्युंजय तिवारी ,गणेशजी सिंह, भरत पाठक, लालजी पाठक, आदित्य पाठक, राकेश यादव, संतोष यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, परमात्मानंद यादव, सहित अनेकों लोग उपस्थित थे। संचालक संजय प्रकाश पांडेय ने किया।
वहीं शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ एवं पूर्व मंत्री सनातन पांडेय सहित अनेक नेताओं ने शहीद मंगल पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का बखान किया। वहीं मंगल पांडेय स्मारक समिति द्वारा अनेक लोगों को सम्मानित किया गया तथा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों में कंबल आदि का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजक मंगल पांडेय स्मारक समिति के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम से सम्मानित किया। इस दौरान गायक विजय पाठक व्यास ने सोहर गीत के साथ कई देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की। इस मौके पर मुख्य रूप से सपा नेता अनिल राय, जवाहरलाल पाठक, चंद्रकुमार पाठक, लल्लू सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक, चंद्रप्रकाश पाठक, लालू पाठक, सत्यप्रकाश उपाध्याय, हिमांशु त्रिपाठी, हरिशंकर पाठक, रमन पाठक, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्य डॉ जनार्दन राय और संचालन ओमप्रकाश तिवारी ने किया।

दुबहर। शहीद मंगल पांडेय विचार सेवा समिति द्वारा शहीद मंगल पांडेय की जयंती के अवसर पर सेवा समिति के सदस्यों ने स्मारक स्थित शहीद की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, तथा शहीद मंगल पांडेय के पैतृक आवास पर जाकर उनके प्रपौत्र सौरभ पांडेय को अंग वस्त्रम एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया। इस मौके पर शहीद मंगल पांडेय विचार सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक, अरुण कुमार, विमल पाठक, विवेक सिंह, गणेशजी सिंह, पन्नालाल गुप्ता, नितेश पाठक’ कुलदीप दुबे’ डॉ सुरेशचंद प्रसाद, धीरज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text