रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुखपुरा(बलिया)।कस्बा स्थित गुरुवार की रात एक घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपया का समान चुरा ले गए।रात मे शौच करने उठे गृह स्वामी का बाहर से दरवाजा बंद था ।तब जाकर इसकी जानकारी हो सकी।कि कुछ अनहोनी हुई हैं । उन्होंने फोन से अपने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी।सूचना पर पहुंचे पडोसी ने देखा कि बाहर का दरवाजा की कुन्डी मे बाहर रसी से बाध दिया गया है।खोलकर जब अन्दर पहुंचे तो सारे कमरों मे बाहर से रसी से बांधकर मेन दरवाजे से ही बाहर आसानी से निकल गये ।इसके बाद पुलिस को सुबह सूचना दी गई।
बता दें कि विनय कुमार सिंह रिटायर फौजी है।परिवार के लोग दो अलग अलग कमरे में सो रहे थे।देर रात पिछे से छत के सहारे चोर सिढी के रास्ते घुसकर दोनों कमरों को बाहर से बन्द कर दिए।अन्य कमरों में रखा अलमारी खोलकर उसमें रखा सारा समान जिसमें सोने का अंगुठी,कंगन तथा चेन के साथ साथ तीन,चार अटैची जिसमें किमती कपड़े व जमीन सम्बन्धित कागजात भी लेते गए।इसकी सूचना गृहस्वामी विनय सिंह ने थाने पर दिया है।पीड़ित की मानें तो इसके पूर्व भी चोर उनके घर में घुस कर चोरी का प्रयास कर चुके हैं।शुक्रवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह अपने दलबल के साथ पहुंचे ही थे कि उसी वक्त फोरेंसिक टीम भी पहुच कर मौका मुआयना किया।