Friday, May 17, 2024
HomeUncategorizedगाजीपुर जिले में पहला एक्टिंग एकेडमी का पूर्व जिला सहकारी चैयरमैन अरुण...

गाजीपुर जिले में पहला एक्टिंग एकेडमी का पूर्व जिला सहकारी चैयरमैन अरुण सिंह ने फीता काट कर किया उद्घघाटन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर ।नौकापुरा मुहल्ले में जिले की प्रथम एक्टिंग एकेडमी का उद्घाटन बुधवार को पूर्व जिला सहकारी चैयरमैन अरुण सिंह ने फीता काट कर किया है ।
इस दौरान उन्होंने एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव अरुण कुमार का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि कर्मक्षेत्र में जो योगी की भाँति चलते हैं , वे ही कर्मयोगी बनते हैं। अरुण जी ने अच्छी सोच को शुभकामनाएँ देते हुए एकेडमी के स्वर्णिम भविष्य की कामना प्रकट की ।
इस मौके पर एकेडमी ने अंगवस्त्र देकर अरुण सिंह का सम्मान किया। उद्घाटन में सम्मिलित होने वालों का सिलसिला रात्रि 9 बजे तक चलता रहा। ‘अभिनय एकेडमी’ का उद्देश्य ग़ाज़ीपुर में विभिन्न क़लाओं का प्रसार करना है । अभिनय , गायन , नृत्य व वादन चारों क़ला का प्रशिक्षण एक ही एकेडमी में प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में होगा ।
इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव अरुण कुमार ने एकेडमी के बारे में बताते हुए कहा कि यह एकेडमी ग़ाज़ीपुर वासियों के लिए एक सुअवसर है । अभिनय जगत में अपना भविष्य बनाने के लिए ।
इस उद्घाटन समारोह में चंद्रशेखर , मनोज पांडेय , प्रिंस सिंह , डॉक्टर विजेंद्र प्रताप सिंह , प्रमोद सिन्हा , डॉक्टर राजेश सिंह , मनोज सिंह , सुनील सिंह , शीर्ष दीप शर्मा , मनीष पाल , सुरजीत कुमार , हिमांशु यादव , प्रद्युमन यादव , शुभम राय , विशाल सिंह , समीर यादव , राकेश शर्मा , वेद प्रकाश राय , अनुश्री श्रीवास्तव , डॉ.उरूज फातिमा , स्नेहा वर्मा , माया नायर , मिश्रीलाल निषाद , प्रदीप राय , आबिद राइनी , पुष्कर उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे । अकेडमी के निदेशक संजीव अरुण कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments