Home » गाजीपुर:उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने ली निर्वाचन के सेक्टर अधिकारियो की बैठक
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर:उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने ली निर्वाचन के सेक्टर अधिकारियो की बैठक

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर-  आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वल्नरेबिलिटी के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता मे डिस्ट्रिक्ट लेवर मास्टर टेनर के माध्यम से सेक्टर मजिस्ट्रेटो की बैठक जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने पदीय दायित्व को बहुत गम्भीरता एवं सजगता से लेते हुए कार्य करने का निर्देश दिया तथा छोटी से छोटी बात को भी गम्भीरता से लेने को कहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी पार्टी के लिए पक्ष या विपक्ष मे नही बोलना है ना ही कोई कमेन्ट करना है। सामने वाले को यह महसूस होना चाहिए कि आप निष्पक्ष कार्य कर रहे है। लॉ एवं आर्डर का पालन अवश्य करना है इसी हेतु आपको मजिस्ट्रेट का पावर दिया गया है। सभी अधिकारी पहले से ही अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर लें जिससे वहां पहुचने मे आपको कोई कठिनाई ना हो। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के वी0एल0ओ0 के नाम व मोबाइल नं0 अवश्य रखे जिससे आवश्यकता पड़ने पर उसका सदुपयोग हो सके।
पूरे निर्वाचन की प्रक्रिया मे सेक्टर मजिस्ट्रेट का महत्वपूर्ण कार्य होता है। निर्वाचन प्रकिया को सम्पादित करने हेतु निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो इस हेतु आप का पद सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। कोई ऐसी भाषा का प्रयोग नही करेगे जिससे आपकी निष्पक्षता उजागर हो। भारत निर्वाचन आयोग के सभी आदेशो का शत प्रतिशत पालन करते हुए कार्य करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के कार्य के विषय मे जानकारी होनी चाहिए इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी बुकलेट का अध्ययन अवश्यक कर लिया जाय। तथा ई0वी0एम0 मशीनों के आपरेशन के विषय मे जानकारी रखनी होगी। बैठक मे डिप्टी कलेक्टर, अर्थ एवं संख्याधिकारी, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text