Saturday, May 4, 2024
HomeUncategorizedश्री बंशीधर ब्रम्ह बाबा चेतक प्रतियोगिता का विधायक बेदी राम ने किया...

श्री बंशीधर ब्रम्ह बाबा चेतक प्रतियोगिता का विधायक बेदी राम ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

मनिहारी। श्री बंशीधर ब्रम्ह बाबा चेतक प्रतियोगिता में क्षेत्रीय विधायक बेदी राम ने फिता काटकर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता सामाजिक समरसता के साथ-साथ कलात्मकता प्रदर्शित करने का सशक्त मंच है। अंतरराज्यीय घुडसवारों ने प्रतियोगिता के दौरान अपने कला-कौशल को जिस ढंग से अभिव्यक्त किया वह अपने आप में बेमिसाल है।ऐसी प्रतियोगिताओं में किसी की भी विजय व पराजय नहीं होती, बल्कि एक ऐसी व्यवस्था का प्रार्दूभाव होता है, जो समाज में एकता, अखंडता एवं आपसी भाईचारे का माहौल सृजित करता है। उन्होंने इसके लिए समिति सदस्यों को साधुवाद भी दिया। आज हुए प्रदेश स्तरीय घुड़सवारी (चेतक) प्रतियोगिता का उद्घाटन जखनियां के लोकप्रिय विधायक वेदी राम ने फीता काटकर चेतक प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक संजय यादव व रमेश यादव “भोभल” का साफा बांध माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश और विहार के तीन दर्जन घुड़सवार प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया उसमें दो महिला घुड़सवार प्रतियोगी मीनाक्षी सिंह बनारस व फूलमती विंद बक्सर दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही। जिनके प्रतियोगिता में घोड दौड़ारी रेस में उनके कला प्रदर्शन को देख लोग झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को याद करते रहे।1000 मीटर के पांच राउण्ड प्रतियोगिता में चार चरण में घुड़सवारों ने अपने क्षमता प्रदर्शन में कोई कोर कसर नहीं छोडी पांचवें चरण में प्रथम विजेता का ताज और शिल्ड कप पंकज यादव प्रधान खुरहट मऊ, द्वितीय दयाराम पाल मऊ, तृतीय सुरेन्द्र सिंह कबुतरा आजमगढ़ ने पाकर परचम लहराया।सभी विजेताओं को आयोजक समिति के द्वारा रखा इनाम क्षेत्रीय विधायक के कर कमलों द्वारा पुरस्कार स्वरूप सांफा बाध माल्यार्पण कर शिल्ड और गिफ्ट के साथ नगद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया और अपने आशीर्वाद के दो शब्द में अति प्राचीनतम घुड़सवारी जहां हमारे भारत के आजादी में घोडसवारी करने वाले वीरों में महाराणा प्रताप जहां दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिये वहीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अपने घुड़सवारी की तितली थीं आज विलुप्त होते इस घुड़सवारी का आज गाजीपुर के हंसराजपुर में आयोजक साथियों ने एक सराहनीय पहल किया है। इस कार्यक्रम में मंचासिन गोपाल सिंह यादव (जिला अध्यक्ष) सपा भानू सिंह यादव (विधानसभा अध्यक्ष) सपा पंकज दूबे (प्रदेश महासचिव) सुभासपा राजेश जायसवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष) ब्या0 प्रकोष्ठ सुभासपा शीनू राम ( जिला पंचायत) मनिहारी तृतीय पीयूष यादव यूवा सपा नेता बिनोद गुप्ता समाजसेवी व ब्यापारि नेता उमेश गुप्ता टिलकू राजभर कृष्णा तिवारी कांग्रेसी नेता शकचन गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश सिंह रघुवंशी व संचालन हरदेव राजभर (मास्टर) (जिला उपाध्यक्ष) सुभासपा ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments