Home » भगवान श्रीराम जी के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यो को जन-जन तक पहुंचाने के दृष्टिगत जनपद के प्रमुख मंदिरों में 22 जनवरी तक आयोजित हो रहे हैं भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम
Responsive Ad Your Ad Alt Text

भगवान श्रीराम जी के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यो को जन-जन तक पहुंचाने के दृष्टिगत जनपद के प्रमुख मंदिरों में 22 जनवरी तक आयोजित हो रहे हैं भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद के 09 विकास खण्डो के 26 मंदिरों में आज सम्पन्न हुआ भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम

संत कबीर नगर।आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शासन के निर्देश के क्रम में 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक जनपद के समस्त प्रमुख राम मन्दिरों,हनुमान मन्दिरों,शिव मंदिरों,दुर्गा मंदिरों,बाल्मीकी मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण पाठ,भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।उपरोक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन, कीर्तन,रामायण पाठ,रामकथा के माध्यम से भगवान श्रीराम जी के नैतिक,सामाजिक एवं मानव मूल्यो की स्थापना का आर्दश प्रस्तुत कर लोगो को जानकारी दी जायेगी।जिसके क्रम में आज जनपद के 09 ब्लाकों के 26 मंदिरों में 2000 से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुये भजन कीर्तन के माध्यम से लोगों में भगवान श्रीराम जी के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यो की स्थापना का आर्दश प्रस्तुत किया गया।जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देशन में आज जनपद के सभी 09 विकास खण्डो के कुल 26 मन्दिरों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । 22 जनवरी 2024 को सभी मन्दिरो पर दीपोत्सव कार्यक्रम के अलावा समस्त कार्यालयों पर भव्य सजावट, प्रकाश व्यवस्था भी करायी जायेगी।जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार तथा नगरीय क्षेत्र में आयोजित सभी कार्यक्रमो के व्यवस्था के लिये अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जय प्रकाश को नोडल अधिकारी भी नामित किया गया हैं। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण, सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनपद, तहसील एवं विकासखण्डवार समिति का भी गठन किया गया हैं।जिलाधिकारी ने अपने आदेश के तहत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि सौपे गये दायित्यों का निर्वहन कराना सुनिश्चित करें।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text