रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । सादात राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानन्द जयंती) के अवसर पर शुक्रवार को 89 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पीके सिंह के निर्देश पर 6/89 बी. एन. एनसीसी समता इंटर कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनसीसी कैडेटों ने जहां जनजागरण रैली निकाली, वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे प्रबंधक इंजीनियर सभाजीत सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवाओं में अनुशासन पर वाद विवाद प्रतियोगिता, स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर भाषण प्रतियोगिता और 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। पहले तीन स्थान पाने वाले कैडेटों को पुरस्कृत किया गया। जनजागरण रैली में नशे को दूर भगाना है, खुशहाली को लाना है। हर दिल की अब यही है चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत। नशा तो ऐसी आफत है सीधी मौत को दावत है। तथा स्वच्छता से जुड़े नारे लगाकर कैडेटों ने आमजनों से इसे आत्मसात करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश सिंह यादव, एनसीसी अधिकारी कैप्टन सर्वेश यादव, लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा, केयर टेकर शुभम सिंह, प्रवक्ता संतोष यादव, अनिल यादव, वंशनारायण यादव, संचालन प्रवक्ता सत्येन्द्र यादव ने किया।