Home » स्मार्ट फोन प्रकार छात्राओं के खिले चेहरे
Responsive Ad Your Ad Alt Text

स्मार्ट फोन प्रकार छात्राओं के खिले चेहरे

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त तहसीलो के विभिन्न महाविद्यालयों में 1201 छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। जिसमें जनपद के समस्त तहसील अन्तर्गत तहसील जमानियॉ में श्रीरामअवतार चौबे महाविद्यालय ढ़ढनी भानमल राय जमानिया में 128 एवं मॉ कामाख्या महाविद्यालय गहमर में 151 स्मार्ट फोन का वितरण उपजिलाधिकारी जमानियॉ हर्षिता तिवारी कर कमलो द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त शम्भू नारायण महाविद्यालय हरहरी जंगीपुर में 192, विमला यादव महाविद्यालय अकवास पट्टी भीतरी सैदपुर में 150, राम नगीना स्मारक महिला महाविद्यालय अमहट जहूराबाद में 151, उमाशंकर शास्त्री महाविद्यालय हैसी पारा मोहम्मदाबाद में 244 एवं विध्याचल गर्ल्स कालेज करकापुर अलालपुर जखनियॉ में 185 स्मार्ट फोन का वितरण सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के कर कमलो द्वारा किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text