Wednesday, May 1, 2024
HomeUncategorized*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में देश के पुर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल...

*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में देश के पुर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में देश के पुर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शास्त्री नगर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी के साथ साथ दीपदान महोत्सव का भी आयोजन किया गया।
महासभा के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर 501दीप प्रज्जवलित कर गुदड़ी के लाल कहे जाने वाले शास्त्री जी को श्रृद्धांजलि अर्पित किया।महासभा के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर सार्वजनिक जीवन में नैतिकता और ईमानदारी का पालन करने का भी संकल्प लिया ।इस अवसर पर महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं पेंशनर कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने शास्त्री जी को देश का महान नेता बताया। उन्होने कहा कि शास्त्री जी व्यक्ति नही बल्कि एक विचार थे। वह एक कुशल नेतृत्वकर्ता और गाधीवादी नेता थे।उन्होंने कहा कि वह देश ही नही दुनिया के सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा कि आज जब देश में चारों तरफ घोर भ्रष्टाचार व्याप्त है।चारों तरफ भ्रष्टाचारियों का बोलबाला दिख रहा है।आज के राजनीतिज्ञों मे भी नैतिकता और ईमानदारी का अभाव दिख रहा है। ऐसे दौर में शास्त्री जी आज देश में पुन: प्रासंगिक हो उठे है।उन्होने कहा आज मुल्क शास्त्री जी जैसे सरल और ईमानदार नेता की जरूरत महसूस कर रहा है।डीएवी इंटर कालेज के पुर्व प्रवक्ता प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी जैसा नैतिक और ईमानदार नेता मुल्क में कोई नही हुआ ।उनका 18महीने का प्रधानमंत्रित्व काल गीता के 18अध्यायों की तरफ पाक साफ था। हम सबको आज शास्त्री जी जैसे नेता को याद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश को शास्त्री जी के रास्ते पर ही चलकर महान बनाया जा सकता है। महासभा के संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी महान देशभक्त थे। वह अत्यन्त कर्मठ,निडर व साहसी व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का पूरा जीवन संघर्षों से भरा पड़ा था। वह हम सबके लिए अनुकरणीय है। हम उन्हीं के रास्ते पर चलकर देश को महान बना सकते है।इस अवसर पर मुख्य रूप से शैल श्रीवास्तव,अमर सिंह राठौर, मोहनलाल श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव,अजय कुमार श्रीवास्तव,संदीप वर्मा,विनौद कुमार,अमरनाथ श्रीवास्तव, कमल प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments