कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर –कब्रिस्तान की जमीन पर भाजपा नेता “वैभव चतुर्वेदी” और उनके पिता पर जबरन रास्ता बनाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप डी एम को दिया पत्र। कोड़री गांव की जनता का आरोप भाजपा नेता के लोगो ने रात के अधेरे में जबरन दीवाल ढहा कर कबारिस्तान में रास्ता बनाने की कोशिश,ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने राशुखदार नेता को देख मामले से झाड़ा पल्ला ग्रामीणों में आक्रोश गांव के लोगो ने जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को दिया पत्र ,पुलिस पर मिली भगत का लगाया आरोप शहर कोतवाली स्थित कोड़री गांव का है मामला।