Tuesday, May 21, 2024
HomeUncategorizedश्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के द्वारा कम्बल वितरण से असहायों के...

श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के द्वारा कम्बल वितरण से असहायों के खिलें चेहरे –

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। मनिहारी आज ग्राम पंचायत यूसुफपुर क्षेत्र मनिहारी में पूरे प्रदेश और पूर्वांचल के ज़िले में चल रही कड़ाके की हाड कपाती ठंड में प्रशासन के साथ समाजसेवि भी जरूरत मंदों की जरूरत पूरा करने हेतु आगे आ रहें हैं आज श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के डायरेक्टर गोलोकवासी स्मृति शेष शिवबचन दुबे के त्रयोदशाह व्रम्हभोज में उनकी स्मृति में प्रशासन के मुख्य अतिथि के रुप में सुधाकर पाण्डेय (कानूनगो) मो0- शाह आलम व यूसुफपुर के राजस्व लेखपाल कूलदीप पाण्डेय के नेतृत्व में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व श्री पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के अध्यक्ष पंचम सिंह व ग्राम प्रधान जय विक्रम सिंह “गोलू” के सौजन्य से गांव के दिब्यांग जन बिधवा बृद्धा असहाय व वनवासी समाज के पात्र जनों को 200 कम्बल वितरण प्रशासन व पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के पदाधिकारी व‌ पात्र रामबदन सिंह, बीरेन्द्र सिंह, अजय प्रताप सिंह, जनार्दन सिंह, “सर्वोदय” रमेश प्रजापति मास्टर, डा0 भूपेन्द्र सिंह, मास्टर कमालचन्द, मूलचंद “मासूम” उदयभान सिंह, संदीप सिंह “मिन्टू” संजय सिंह, बिनोद सिंह, राजेश्वर सिंह, कृष्णा बासफोर, प्रमोद दुबे व रामरतन सिंह पुत्र गो लोकवासी श्यामदेव सिंह जो गोलोकवासी स्मृति शेष शिवबचन दुबे डायरेक्टर/स्टार कलाकार जो राम और लक्ष्मण की स्टार जोड़ी स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है सभी के कर कमलों द्वारा कम्बल वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान खतीरपुर बब्बन सिंह,अजित विक्रम यादव व क्षेत्रीय गणमान्य जन मंचासिन रहें।अपने गीत के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए पंचम सिंह के करुन क्रुन्दन गीत से मैदान में उमडी जन शैलाब के आंखों से आंसू निकल पड़े कार्यक्रम का संचालन बिपीन दुबे ने किया व मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक अविस्मरणीय व सभी ग्राम वासियों के लिए अनुकरणीय पहल व एक कलाकार व रामलीला के प्रति समर्पित रहने वाले के लिए सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न होने पर सभी के प्रति हृदय से साधूवाद जताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments