Tuesday, May 21, 2024
HomeUncategorizedनिघासन पुलिस की दो टीमों ने 7 वारण्टी अभियुक्त किये गिरफ्तार

निघासन पुलिस की दो टीमों ने 7 वारण्टी अभियुक्त किये गिरफ्तार

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित कुल 7 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में वारण्टी / वांछित/ संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन यादवेन्द्र यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल की अलग–अलग टीमों द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण जयराम पुत्र मुन्न लाल पासी निवासी सहतेपुरवा, कमलेश पुत्र चन्दन पासी निवासी प्रीतमपुरवा, इन्द्रेश कुमार गौतम पुत्र सुदर्शन उर्फ चौधरी गौतम निवासी सिंगहा थाना सिंगाही, दुर्गेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी रकेहटी तथा श्यामबिहारी पुत्र गंगाराम पासी निवासी ग्राम मंशापुरवा थाना निघासन को इनके गांव से हिरासत पुलिस में लिया गया है। सभी अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आशीष सहरावत,उपनिरीक्षक प्रेमनरायन राजपूत,उपनिरीक्षक बलराम वर्मा, हेड कांस्टेबल लवकुश,कांस्टेबल प्रभात सिंह,कांस्टेबल रवि कुमार,हेड कांस्टेबल मनीष तथा कांस्टेबल ओमकार शामिल रहे।
उधर दूसरी टीम ने अपने नवागत कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में वारण्टी अभियुक्तगण मोतीचन्द्र पुत्र धर्मदेव निवासी श्रीरामपुरवा मजरा मूड़ाबुजुर्ग तथा प्रियंका पत्नी पवन कुमार निवासी श्रीराम पुरवा मजरा मूजडाबुजुर्ग को इनके गांव से हिरासत पुलिस में लिया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र,कांस्टेबल प्रशांत तेवतिया तथा महिला आरक्षी फोयम की सहभागिता रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments