Home »   जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट परिसर मे ई0वी0एम0 प्रर्दशन केन्द्र का फीता काटकर एवं मतदान कर किया शुभारम्भ       
Responsive Ad Your Ad Alt Text

  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट परिसर मे ई0वी0एम0 प्रर्दशन केन्द्र का फीता काटकर एवं मतदान कर किया शुभारम्भ       

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
                   
गाजीपुर ।आज जनपद में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता एवं ई0वी0एम0 की पारदर्शिता को सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर मे ई0वी0एम0 प्रर्दशन केन्द्र का शुभारम्भ फीता काटकर एवं मतदान कर किया। जिलाधिकारी ने बताया कि ई0वी0एम0 पारदर्शी व्यवस्था है लोगो के मन की भ्रान्तीयों को दूर करने तथा लोगो को बताने के लिए कि ई0वी0एम0 मशीन क्या है, किस तरह कार्य करती है। इसके लिए ई0वी0एम0 प्रदर्शन केन्द्र लगाया गया है जो जनपद मुख्यालय एवं सभी तहसीलों पर निरन्तर आज से लेकर चुनावी घोषणा तक चलता रहेगा। इसमें कोई भी व्यक्ति आकर देख सकता है, छु सकता है, वोट डाल सकता है एवं अपनी गलतफहमियां को दूर कर सकता है। इसके लिए 25 जनवरी,2024 से एल0ई0डी0 वैन भी चलायी जायेगी जो हर बूथ पर जाकर लोगो को जागरूक करेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रशेखर यादव, डिप्टी कलेक्टर सालिक राम, अन्य अधिकारी कर्मचारीगण एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text