Tuesday, May 21, 2024
HomeUncategorized3 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं , कुपोषित बच्चों को...

3 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं , कुपोषित बच्चों को किया गया ड्राई राशन का वितरण

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सदर तहसील के ग्राम खालिसपुर में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों को सरकार के द्वारा ड्राई राशन वितरण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत राशन सामग्री बच्चों व गर्भवती व धात्री महिलाओं को दी गयी। यह राशन सामग्री स्वयं सहायता समूह के द्वारा प्रदत्त की गई।
ग्राम पंचायत खालिसपुर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहायिका द्वारा ड्राई राशन जिसमें चने की दाल दलिया रिफाइंड तेल एवं चावल का वितरण 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को किया गया बच्चे या सब पाकर बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए वही इस क्रम में 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों गर्भवती महिलाओं को एवं कुपोषित बच्चों को सरकार की दिशा निर्देश अनुसार वितरण किया गया आयोजित कार्यक्रम में सभी बच्चे एवं महिलाओं को ड्राई राशन मानक के अनुसार वितरण किया गया मौके पर ग्राम प्रधान राजेश सिंह की मौजूदगी में या ड्राई राशन वितरण किया गया खालिसपुर ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि बच्चों गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं को बांटे जाने वाला ड्राई राशन सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक है उन्होंने कहा कि इसका वितरण नियम अनुसार होना चाहिए या जो वितरण कार्य किया गया है वह बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया है सरकार की मंशा के अनुरूप यह कार्य किया गया है।

Previous article
Next article
जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुई संपन्न                                         रिपोर्ट गुड्डू यादवस्वतंत्र पत्रकार विजन         गाजीपुर – आज जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में  जिलाधिकारी द्वारा कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के संतृप्तिकरण की समीक्षा में गत माह की तुलना में कृत कार्यों की न्यून प्रगति वाले विकास खण्ड कासिमाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारियों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कायाकल्प के समस्त निर्माणाधीन अवशेष कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। विकास खण्ड जखनिया, गाजीपुर में अवस्थित ग्राम सभा धर्मागतपुर के पूर्व प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत निधि के अन्तर्गत आवंटित धनराशि आहरित करने के उपरान्त भी कम्पोजिट वि0 धर्मागतपुर, प्रा0वि0 भरपुरवा तथा प्रा0वि0 छावनी में प्रस्तावित दिव्यांग शौचालय का निर्माण अद्यतन न कराये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी, जखनिया को उक्त प्रकरण की जाँच करते हुए उक्त लम्बित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया जाता है। तत्पश्चात् निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत शिक्षक-छात्र उपस्थिति, कक्षा में शिक्षण योजना/शिक्षण सामग्री, प्रिंट रिच मेटेरियल के अनिवार्य रूप से प्रयोग हेतु निर्देशित किया गया। जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (डी0टी0एफ0) तथा ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स (बी0टी0एफ0) के सभी सदस्यों को माह जनवरी, 2024 में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण करने हेतु कहा गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कम छात्र उपस्थिति पाये जाने पर रेवतीपुर, जमानिया तथा भाँवरकोल के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक व एस0आर0जी0 उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments