महामंत्री के रूप में संतोष कुमार को सफाई कर्मियों ने चुनाव
कमलेश यादव
संत कबीर नगर।विकासखंड मेहदावल से पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ब्लॉक सभागार में सुबह 10:00 बजे ब्लॉक में तैनात 160 सफाई कर्मचारियो ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में खड़े थे धर्मेंद्र कुमार ने 94 मत पाकर ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव जीत लिए, वही उनके प्रतिद्वंदी महेंद्र यादव महज 65 वोटो में ही सिमट गए इस तरह धर्मेंद्र यादव पांचवीं बार ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए
महामंत्री पद का बाजी संतोष कुमार ने मारा ,85 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी श्री राम को 13 मतों से पछाड़ दिए
कोषाध्यापक के लिए दो प्रत्याशी चंद्र प्रकाश और राजेश कुमार मैदान में खड़े थे चंद्र प्रकाश को 96 मत और वही राजेश कुमार को 64 मत मिले 32 मतों से चंद्रप्रकाश कोषाध्यक्ष चुन लिए गए संघ चुनाव अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने देर शाम परिणाम की घोषणा कर दी सफाई कर्मचारी संघ में खुशी का माहौल था ब्लॉक अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान कमलावती देवी, रीना साहनी,कर्मचारी विरेन्द्र यादव , विनोद, धर्मेंद्र सिंह,लाल चन्द चौहान ,फारूक, रविन्द्र सिंह, वर्मा, चन्द प्रकाश चौरसिया, राम रतन, भास्कर द्विवेदी, सुभाष गुप्ता, उमेश सिंह ग्राम प्रधान साडे कला रविकांत ,ने पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया।