रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । जिले के तहसील मोहम्मदाबाद के अंतर्गत ग्राम सभा नगवां उर्फ नवापुर में किसानों के लिए आधे अधूरे में पड़े एक पुल निर्माण कार्य को चालू करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है धरना प्रदर्शन का आज सातवां दिन है किसानों का धरना विशाल रूप में लगातार बदल रहा है धरने के आज सातवें दिन मीडिया के लोग धरना स्थल पर पहुंचे तो वहां 10 गांव के सैकड़ों के संख्या में लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, मोहम्मदाबाद पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव, किसान सभा के जिला अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष, द्वारा यह धरना प्रदर्शन गांधीवादी तरीके से चल रही है आपको बता दे कि मीडिया से बातचीत में मोहम्मदाबाद पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव ने कहा कि किसानों के लिए पुल बनाना अति आवश्यक है बाढ़ के समय महिलाएं नदी में डूब जाती है नदी को पार करने के लिए महिलाओं को बहुत समस्या होती होगी जिन महिलाओं को तैरना नहीं आता है कितनी परेशानी झेलनी पड़ती होगी। उन्होंने ने साफ शब्दों में कहा कि डीएम साहब आप भी महिला है महिलाओं के दर्द को समझे जल्द से जल्द पुल का सर्वे कराकर पुल निर्माण को जल्द से जल्द चालू करें। यहां के सांसद जनप्रतिनिधि पुल को पार्टी व किसी जात-पात में ना बाटे पुल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द चालू कराया जाय। अगर पुल निर्माण कार्य चालू नहीं होता है तो यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा पुल से होने वाले जन कल्याण के लिए हम सदैव लड़ेंगे जब तक यह पुल नहीं बनेगा हम लोग बैठने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 6 जनवरी 2024 को संपूर्ण समाधान दिवस मोहम्मदाबाद तहसील में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से प्रतिनिधिमंडल मिल रहा था मैं भी खड़ी थी डीएम साहिबा ने अपने शब्दों में कहा कि एक व्यक्ति के लिए पुल नहीं बनेगा उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि डीएम साहिबा आप भी महिला है महिलाओं के दर्द को समझें बाढ़ में महिला इस नदी को कैसे पार करती होगी हर साल बाढ़ आने पर नदी पार करने में कोई न कोई अप्रिय घटना हो जाती है। उन्होंने कहा कि सांसद जनप्रतिनिधि ने अधिकारियों से मिली भगत करके इस पुल को रोका है। आपको बता दें कि किसान सभा का जिला महामंत्री ने कहा कि पुल नितांत आवश्यक है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अंतिम पायदान की बात करते हैं आज गाजीपुर मोहम्मदाबाद तहसील के अंतर्गत नगवा उर्फ नवापुर ग्रामीण इलाके में एक पुल बन रहा है हजारों हेक्टेयर में पुल उस पार किसान जाकर अपना खेती करेंगे किसानों को आने-जाने में सुविधा होगी।
लेकिन आज दुर्भाग्य है कि गाजीपुर जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि किसी एक दो व्यक्ति के लिए पुल नहीं बनाया जा सकता है। आज गाजीपुर जनपद के लोगों के लिए दुर्भाग्य की बात है इस राम राज्य में प्राण प्रतिष्ठा स्थापित होने जा रहा है एक महिला मां सीता के लिए इतना बड़ा रामसेतु बनाकर लंका का विध्वंस कराया गया। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद की जिला अधिकारी एक महिला होते हुए इस तरह की बात करती है। यह जान लें इस नदी में न जाने कितने महिला ,बालक, नौजवान , बुजुर्गों की जान गई डीएम साहब यह पुल नितांत आवश्यक पूर्ण है उन्होंने कहा कि सरकार और शासन के दबाव में आकर अधिकारियों को इस तरह की बात करना उचित नहीं है डीएम साहब मौके पर आकर देख ले कि पुल आवश्यक है या नहीं। उन्होंने कहा कि उन प्रतिनिधि की क्या कहें जो सत्ता में रहते हुए सत्ता का इतना बड़ा नशा हो जा रहा है कि हम जहां चाहेंगे वहीं पुल बनेगा जहां नहीं चाहेंगे वहां पुल नहीं बनेगा इस बात के संदर्भ में गरिमा बना लेते हैं इस राम राज्य में जो बाधा उत्पन्न हो रही है नहीं होनी चाहिए इस रामराज्य प्राण प्रतिष्ठा में अगर पुल का निर्माण नहीं होता है तो गाज़ीपुर के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य की बात है।पूर्व विधायक राजेंद्र ,यादव लोरीक यादव ,सुखराम कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा, नेपाली यादव, रामकेर यादव, रामकिशन यादव ,अशोक मिश्रा ,पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मदाबाद चंदा यादव ,घूरी यादव ,अजय यादव, रवींद्र कुशवाहा, सुवच्चन यादव, मनीराम यादव ,जिला उपाध्यक्ष किसान सभा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर, महामंत्री किसान सभा अध्यक्ष किसान सभा, मीडिया प्रभारी किसान सभा, पूर्व जिला पंचायत समेत उपस्थित रहे