Home » गाजीपुर :एनडीए या इंडिया जो भी सम्मान पूर्वक देगा हिस्सेदारी उसी से करेंगे गठबंधन…… बाबू सिंह कुशवाहा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गाजीपुर :एनडीए या इंडिया जो भी सम्मान पूर्वक देगा हिस्सेदारी उसी से करेंगे गठबंधन…… बाबू सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जन अधिकार पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के दरवाजे खुले हुए हैं, एनडीए या इंडिया जो भी सम्‍मानपूर्वक हिस्‍सेदारी देगा उससे लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन करेंगे। बाबू सिंह कुशवाहा सम्राट पैलेस छावनी लाईन में पत्रकार वार्ता में बताया कि जन अधिकार पार्टी पूरे प्रदेश में सात चरण में जागरुकता रैली निकाल रही है जिसके प्रथम चरण में पूर्वांचल में गाजीपुर से जनसंपर्क चल रहा है। हम छोटी-बड़ी सभाओं के माध्‍यम से लोगों को बता रहे हैं कि जातीय जनगणना के बाद जिसकी जितनी हिस्‍सेदारी उसकी उतनी भागेदारी के फार्मूले पर काम करेंगे। उन्‍होने कहा कि पूरे देश में शिक्षा प्रणाली एक समान होनी चाहिए। गरीब या अमीर के बच्चों का एक ही पाठ्यक्रम के आधार पढ़ाई हो, क्‍योंकि जबतक शिक्षा का समुचित विकास नही होगा तबतक देश का सर्वांगिण विकास नही हो सकता है। श्रीराम मंदिर के संदर्भ में उन्‍होने कहा कि सभी लोगों को अपने-अपने धर्म के अनुसर पूजा-पाठ करने का अधिकार है। जो लोग सनातन धर्म के अनुयायी है वह श्रीराम की पूजा करें जो लोग मुस्लिम या ईसाई है वह लोग अपने धर्म के पद्धति के अनुसार पूजा-पाठ करें, हमारे देश के संविधान में किसी को पूजा-पाठ करने से रोक नही हे। बस शर्ते विकास और बेरोजगारी के नाम पर वोट करें, धार्मिक भावनाओं में न बहें। उन्‍होने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। पत्रकार वार्ता के दौरान सम्राट ढाबा के प्रोपराईटर रामनवल कुशवाहा, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्‍यक्ष तथा अन्‍य पदाधिकारी मौजूद थे। सोमवार की सुबह से ही सैदपुर, देवकली, नंदगंज, छावनी लाईन आदि स्‍थानों पर अपने हजारों कार्यकर्ताओं को बाबू सिंह कुशवाहा ने सम्‍बोधित किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text