रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। आज उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ को मान्यता प्राप्त होने की खुशी में जिलाधिकार आर्यका अखौरी के कार्यालय में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ गाजीपुर की अध्यक्षा प्रीति सिंह ने अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ उनसे शिष्टाचारपूर्ण मुलाकात की साथ ही नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर विकास, पोषण और जीवन के प्रतीक पौधे को भेंट करके मुँह मीठा कराया गया। जिला अधिकारी ने संगठन के कामकाज से महिलाओं की समस्याओं को सामने लाने और उन्हें दूर करने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया। इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर भेंट एक सशक्त महिला समुदाय की सकारात्मकता को प्रकट करती है। सुप्रिया जायसवाल, गायत्री राय, रितु श्रीवास्तव, सपना राय, वीणा पांडे, शालिनी सिंह , आरती यादव, गीता वर्मा एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहीं।