Saturday, May 18, 2024
HomeUncategorizedगाजीपुर: परिवार परामर्श केंद्र में समझाकर कर नौ परिवारो की विदाई हुई

गाजीपुर: परिवार परामर्श केंद्र में समझाकर कर नौ परिवारो की विदाई हुई

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर द्वारा पुलिसं लाइन्स गाजीपुर के प्रागण मे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवन्त कुमार चौधरी की अध्यक्षता मे कुल 19 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुये
इनमें लकी पत्नी नन्दलाल निवासी बुर्जगा थाना कोतवाली सदर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति शराब पीकर हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करावाई गई रिजावान पत्नी अजीम नि0 मिश्रबाजार थाना कोतवाली सदर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति बिना कारण ही उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते है जिसके कारण परिवार मे अंशाति फैली रहती है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई रेखा देवी पत्नी संजय वनबासी नि0 ग्रा0 दौलतपुर थाना सैदपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति दहेज मे मोटरसाइकिल की मांग करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई संध्या कुमारी पत्नी शशिकांत नि0 सुआपुर थाना करण्डा गाजीपुर की शिकयत थी कि उसके पति दहेज के लिये उसके साथ हमेशा मारपीट करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई अंजू कुमारी पत्नी अखिलेश कुमार नि0 महुवारी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की शिकयत थी कि उसके पति अपने जीजा की सुनकर उसके साथ मारपीट करते रहते है इसमें परिवार के लोग भी सहयोग करते है इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगो को समझाकर विदाई करवाई गई कालिन्दी देवी पत्नी भगवान यादव नि0 ग्रा0 भोपतपुर थाना बरेसर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति सऊदी अरब रहते है उसके परिवार के खर्च के लिये पति सहयोग नही करते है इस पति को समझाकर विदाई करवाई गई लक्ष्मी पासवान पत्नी भरत पासवान नि0 गंगौली थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति ननद की सुनकर उसके साथ मारपीट करते रहते है इस पर ननद और पति को समझाकर विदाई करवाई गई चमेली देवी पत्नी राजेश नि0 मीरगंज थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके बच्चो की देखभाल के लिये सहयोग नही करते है जिसके कारण वह आर्थिक रूप से परेशान रहती है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई मंजू देवी पत्नी सुरेश बिन्द नि0 तलवल थाना कोतवाली सदर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति का अबैध सम्बन्ध उसकी भोजाई से है इस पर पति और उसकी जिठानी को समझाकर विदाई करवाई गई 03 परिवारो की निस्तारण के लिये विधिक कार्यवाई का सुझाव दिया गया 04 परिवारिक विवाद में दोनो पक्ष उपस्थित नही थे 03 परिवारिक विवाद में लडकी पक्ष उपस्थित था इन सभी प्रकरणो के निस्तारण में सोनिया सिंह, सरिता गुप्ता, शिवशंकर तिवारी, सरदार दर्शन सिंह , वीरेन्द्र नाथ राम, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार वर्मा, आरक्षी आलेश कुमार, माहिला आरक्षी रोली सिंह, माहिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी, महिला प्रातीय रक्षा दल गीता देवी आदि लोग प्रमुख थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments