बबलू सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद कुशीनगर
हाटा में आज आरसीएम बिजनेस की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता dr dk patil के द्वारा किया गया जिसके मुख्य अतिथि dr AN मिश्रा थे dr मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा की आरसीएम एक ऐसा आसान बिजनेस है जिसे कोई भी बहुत ही आसानी से कर सकता है चाहे वो आदमी हो औरत या वो पढ़ा लिखा हो या नहीं सबके लिए है ये बिजनेस जिसे आप ज्वाइन करके और थोड़ा मेहनत करके आप अपने खुद के रोजगार के मालिक बन सकते है सभा को संबोधित करते हुए dr DK पाटिल ने कहा कि हम धन्यवाद देते है आरसीएम के चेयरमैन टीसी छावड़ा का जिन्होंने हम सबको साथ चलने और सर उठा के जीने के लिए ये बिजनेस हम सबको दिया सभा को संबोधित करते हुवे फुलबदन ने कहा कि आरसीएम एक ऐसा प्लेटफार्म है जो किसी आम आदमी को खास बना देता है और जो समाज आपको किसी लायक नही समझता था वो आपको इज्जत भरी नजरो से देखता है एक आम आदमी को खास बनाने के लिए सबसे अच्छा पलटफार्म हैं आरसीएम आइए इससे जुड़कर हम सब अपने रोजगार के मालिक बने सभा को संबोधित करते हुए परशुराम कुशवाहा ने कहा कि आरसीएम कैसे ज्वाइनिंग करने के बाद आपको प्रत्येक खरीद पर छूट के साथ बोनस और आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए मनी बैक देता है जो आप और आपके बाद आपके परिवार को सपोर्ट करता है