रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर।आज क्षेत्र पंचायत मनिहारी के हंसराजपुर बाजार में कौशल राहुल शर्मा भांजा किरण नाई संतोष नाई चीफ डायरेक्टर अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ के जन्मोत्सव के अवसर पर पत्रकार महासम्मेलन में उपस्थित पत्रकार वंधू व प्रशासनिक अधिकारियों व जनता को सम्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जखनिया विधायक वेदी राम ने कहां जहां समाज को तीनों पालिकाओं अपने नैतिक जिम्मेदारी के निर्वहन से भटकती है तो वहां समाज के चौथे स्तम्भ की भूमिका बढ जाती है पूर्व में जब जब ऐसा हुआ पत्रकारों ने अपनी भूमिका का बखुबी निर्वाह किया।और आज पत्रकारों के लिए समाज और शासन-प्रशासन के द्वारा उपेक्षित भूमिका से पत्रकार आज निष्फल निर्भीक और सत्य घटना को अपने प्रिन्ट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से समाचार पत्रों से समाज और शासन-प्रशासन को आयना दिखाने से खुद संकट और आर्थिक कमजोरी का डंश झेलने को मजबूर होते हैं जिनका सुध शासन-प्रशासन नहीं लेती है। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करने में पंकज दुबे प्रदेश महासचिव सुभासपा, राजेश जायसवाल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच, हरिनारायण यादव प्रदेश अध्यक्ष ग्रामिण पत्रकार एसोसिएशन, धर्मेन्द्र चौबे ब्यूरो चीफ़ ज्ञान शिखा टाइम्स, के0 एन0 शर्मा अध्यक्ष दिब्यलोक रा0 प0 संघ, रजत श्रीवास्तव रा0 सचिव,जयप्रकाश, अजित विक्रम ,कमलेश यादव , वेद प्रकाश पाण्डेय, शिव प्रकाश पाण्डेय, सुनील दुबे , पुनीत त्रिपाठी, प्रदीप दुबे , सुधाकर पाण्डेय, आनन्द , मो0- याकिब , अजय, दिनेश , सुरेश पाण्डेय, अमित उपाध्याय,गिरीश चन्द्र पाण्डेय, आर्यन सिंह, व प्रशासन में कोतवाल भूडकूडा तारावती देवी व जंगीपुर के इंस्पेक्टर चन्द्र प्रकाश मिश्रा, अरबिन्द “रिन्कू” बिधायक प्रतिनिधी, बिनोद गुप्ता, राजकुमार वर्मा, असलम, राजेन्द्र विश्वकर्मा , पीयुष, शीनू ज़िला पंचायत मनिहारी तृतीय, दीपक,उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक संतोष नाई ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया सभा की अध्यक्षता के0 एन0 शर्मा व संचालन आदित्य वरिष्ठ संवाददाता अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ ने किया।